सामग्री
पान के पत्ते – किशमिश –विधि
पान के पत्तों को एक पेपर टावल पर रख कर दूसरे से ढक दें व छाया में पूरी तरह से सूखा लें । इनका पाउडर बना लें । किशमिश को 20 सेकिंड के लिए माइक्रोवेव कर लें । पान के पत्तों के पाउडर में अच्छी तरह मिला लें । जार में भर कर रखें । आवश्यकता अनुसार प्रयोग करें ।