सामग्री
मुरमुरे – 1 कप साबुदाना पानी में भिगे – 1/2 कप हरी मिर्च बारीक कटी – 2 उबले आलू – 3 हरा धनिया बारीक कटा – 2 चम्मच जीरा पाउडर – 1 चम्मच नमक – स्वादानुसार तेल – तलने के लिएविधि
आलू में हरा धनिया,जीरा,नमक व हरी मिर्च मिला कर मसल लें । साबूदाने में मुरमुरे मिला लें । आलू मिश्रण से कटलेट तैयार करें । इसे साबूदाने का मिश्रण में लपेट कर नांस्टिक तवे पर तेल लगा कर उलट-पलट कर सुनहरा होने तक सेंक लें । हरी चटनी या टमाटर चटनी के साथ परोसें ।