तवा पनीर टिक्का

शाम के समय जब की कभी आपका मन कुछ स्पेशल खाने को हो तो आप क्या बनाते हैं? मुझे तो पनीर टिक्का बहुत पसन्द है।

सामग्री

पनीर 250 ग्राम दही 100 ग्राम नमक स्वादानुसार घी या मक्खन 2 चम्मच जीरा पाउडर 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार अदरक कसी 1/2 इंच शिमला मिर्च 1 टमाटर 2-3 चाट मसाला 1 चम्मच हरा धनिया निम्बू 4 टुकडों में कटा लाल मिर्च पाउडर

विधि

[:hi]पनीर को बड़े चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये।
दही को फैट कर, नमक, काली मिर्च और आधा अदरक का पेस्ट मिला लीजिये। पनीर के टुकड़े दही में डाल कर मिलाइये आधा घंटे के लिये ढककर रख दीजिये।
दही से पनीर के टुकड़े निकालिये, प्लेट में लगाइये 1-2 घंटे के लिये फ्रिज में रख दीजिये।
शिमला मिर्च धोइये, बीज निकाल कर, लम्बे पतले टुकड़े काट लीजिये।टमाटर, धोइये और गोल पतले काट लीजिये।
नानस्टिक कढ़ाई या तवे में मक्खन डाल कर गरम कीजिये, पनीर के 6-7 टुकड़े गरम मक्खन में डाल कर दोंनो तरफ, हल्के ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये , टिक्का सेकते समय आग धीमी रखें। सारे पनीर के टुकड़े इसी तरह सेक कर प्लेट में निकाल कर रख लीजिये।
गैस धीमी कर लीजिये, कढ़ाई में जो मक्खन बचा है, उसमें जीरा पाउडर, अदरक पेस्ट, डाल कर चम्मच से चलाइये। इस मसाले में शिमला मिर्च डालिये चम्मच से चलाइये और 1 मिनिट ढककर पकाइये, अब टमाटर,पनीर के तले हुये टुकड़े, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर डाल कर सभी को अच्छी तरह मिला कर आधा या एक मिनिट तक चलाइये।
पनीर टिक्का तैयार है। पनीर टिक्का प्लेट में लगाइये, हरा धनियां और नीबू से सजाइये, परोसिये और खाइये।[:]