खट्टी मीठी ग्वावा करी

फल भी खाए सब्जी भी बनाए

सामग्री

पके पीले अमरूद 250 ग्राम घी या तेल 3 चम्मच हींग 1 चुटकी राई 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर 1 चम्मच नमक स्वादानुसार गुड 1-2 चम्मच गरम मसाला 1/2 चम्मच हरा धनिया

विधि

अ मरूद के बीज हटा कर छोटे टुकडों में काट लें।

घी या तेल गरम करें। हींग व राई डाल कर चटकाएं।

अमरूद व सारे मसाले डाल कर 2 मिनट भुनें।

1 कप पानी डाल कर अमरूद गलने तक पकाएं ।

गुड व गरम मसाला मिला कर 2 मिनट और पकाएं ।

हरे धनिये से सजा कर गरम परोसें।