बेकार की नहीं काम की चीज [टिप्स]

—-

 

विधि

  • चाय बनाने के बाद पत्ती सुखा लें और कमरे के एक कोने में रखकर जलाएँ, मक्खी-मच्छर भाग जाएँगे।
  • ब्रेड रोल बनाने में जो ब्रेड के किनारे बचते हैं उन्हें फेंकें नहीं, सुखाकर रख लें। पेटिस या पकौडे बनाते समय उसका चूरा बनाकर मसाले में डाल दें।
  • अदरक छीलने के बाद उसके छिलके फेंकें नहीं, उन्हें सुखाकर रख लें, चाय बनाते समय इन छिलकों को चाय में डालने से ‘अदरक का स्वाद’ आ जाएगा।
  • नींबू व आलू के छिलके से बर्तन अच्छे साफ होते हैं। पीतल के बर्तनों पर पहले इन्हें रगड़ दें, फिर राख से माँज लें। बर्तन चमचमाने लगेंगे।