सामग्री
चावल का आटा – 1 कप दूध – 2 कप चीनी – 1 कप [पीसी] घी – तलने के लिएविधि
दूध में चावल का आटा इस तरह मिलाएं कि उसमें गांठ ना पडे। अब नान स्टिक पेन में इसे घीमी आग पर लगातार हिलाते हुए पकाएं। जब यह मिश्रण गाढा हो जाए तो आग से उतार कर ठंडा करें। अब इसे खूब मसलें और हाथ पर थोडा सा तेल लगाकर मिश्रण के छोटे छोटे पेडे बनायें। यह सूखे होने चाहियें। घी गरम कर के इन पेडों को गुलाबी तल लें। इन्हें प्लेट में सजा कर उपर से पीसी चीनी डाल कर परोसें।
2 टिप्पणियाँ
Can you please provide images of the dishes with details.
Hi Tarun
Thanks for your suggestion, I will provide images with recipes in near future.
Thanks.