सामग्री
कीवी – 2-3 मिश्री – 50 ग्राम दूध – 200 ग्राम वनीला आइसक्रीम – एक स्कूप –विधि
सबसे पहले कीवी को धो लें और छीलकर काट लें।
मिक्सी जार में कीवी, दूध, मिश्री और आइसक्रीम डालकर ब्लेंड कर लें।
कांच के गिलास में स्मूदी निकालें और परोसें। आप चाहें तो इसे ठंडा करने के लिए फ्रिज में भी रख सकते हैं।